माफी वाले बयान पर केपी ने सिसौदिया को बताया मूर्ख, पार्टी में शामिल कर की गलती 

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
माफी वाले बयान पर केपी ने सिसौदिया को बताया मूर्ख, पार्टी में शामिल कर की गलती 

Guna. 2019 के लोकसभा चुनावों में जनता से हुई भूल वाले बयान को लेकर बीजेपी सांसद केपी सिंह और प्रदेश मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया में ठन गई है। भूल वाले बयान को लेकर सांसद केपी सिंह ने मंत्री सिसौदिया को मूर्ख बताया है। केपी सिंह ने कहा कि, जब बड़े बार-बार गलती करें, तो उन्हें टोकना जरूरी हो जाता है। गौरतलब 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार मिली थी। इसे लेकर मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया कई बार कहते नजर आए कि, जनती से गलती हुई है। 




— TheSootr (@TheSootr) May 23, 2022



पीएम की तुलना अकबर से करना गलत



इसके साथ ही सांसद केपी सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी की तुलना अकबर से करना गलत है। कार्यकर्ताओं को लगने लगा है कि 2020 में पार्टी से गलती हुई है, जो ऐसे लोगों को बिना सोचे-समझे, भाजपा में ले लिया, जिन्हें भाजपा की रीति-नीति के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे लोगों को भाजपा में लेना, शायद हमारी गलती थी।गौरतलब है कि, पिछले दिनों मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने पीएम अकबर के दरबार में नवरत्न थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधिया के रूप में गुना जिले को हीरा दिया है।



पार्टी की छवि खराब न करें केपी



वहीं मंत्री सिसौदिया ने पलटवार करते हुए कहा कि, केपी यादव को सार्वजनिक बयानबाजी से पार्टी की छवि खराब नहीं करना चाहिए। यादव छोटे भाई जैसे हैं। ये पार्टी फोरम का मामला है। पार्टी स्तर पर ही अपनी बात रखनी चाहिए। 


Guna News गुना न्यूज Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज MP Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद जनता लोकसभा चुनाव हार Lok Sabha election defeat Janata